AUS vs IND: स्टीव स्मिथ, लाबुशेन और वार्नर जैसे खिलाड़ियों के होने से मिलेगी बड़ी चुनौती, इस भारतीय गेंदबाज ने दी चेतवानी

Updated: Sun, Dec 13 2020 20:45 IST
Indian Test Team

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि 2018-19 आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की जीत का कारण यहा था कि मेहमानों ने अच्छी क्रिकेट खेली थी न कि यह कि मेजबान टीम कमजोर थी। कुलदीप ने हालांकि इस बात को माना कि इस बार आस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशैन और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी होने से चुनौती मुश्किल हो गई है।

कुलदीप ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "सीरीज जीतने के लिए आपको टेस्ट मैच जीतने होते हैं। हमने उसमें से दो जीते और अगर बारिश नहीं होती तो हम चौथा भी जीतते। आलोचना मायने नहीं रखती। जब आप किसी टीम के खिलाफ खेलते हो तो आपकी टीम का प्रदर्शन मायने रखता है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए दूसरी टीम देखने के बजाए- कि उनकी टीम में कौन है कौन नहीं, यह बात ज्यादा मायने रखती है कि आप अपनी टीम के बार में बात करो। हमने अच्छा किया और इसलिए हमने टेस्ट सीरीज जीती। अगर हमारी तेज गेंदबाजी काम करती है और हम उसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं जिस तरह की पहले की थी तो हम इस बार भी जीतेंगे।"

भारत ने आस्ट्रेलिया को पिछली टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी, लेकिन इसके बाद वह एशेज सीरीज अपने पास बनाए रखने में सफल रही। वहीं घर पर उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराया।

कुलदीप ने कहा, "वार्नर, स्मिथ, और लाबुशैन के आने से उनकी टीम में अब काफी सुधार हुआ है। लेकिन पिछली बार भी उनकी टीम अच्छी थी लेकिन हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली थी। एक बार फिर इस चुनौती के लिए तैयार हैं। यह अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें