AUS vs IND: मेलबर्न में शुभमन गिल और सिराज करेंगे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू, 27 साल बाद इतिहास में होगा कुछ ऐसा

Updated: Fri, Dec 25 2020 13:42 IST

मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में 4 बदलाव किए गए है। 

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल, विराट कोहली की जगह रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत और चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को जगह मिली है।

दिलचस्प बात यह है कि गिल और सिराज इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। भारतीय टेस्ट क्रिकेच इतिहास में यह दूसरा मौका है एक साथ दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे है।

इससे पहले विदशी धरती पर साल 2011 में 2 या दो से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ टेस्ट मैचों में कदम रखा था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के मैदान पर साल 2011 में विराट कोहली, अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने एक ही मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था।

अगर मेलबर्न क्रिकेट मैदान की बात करे तो 27 साल पहले 1993 में गैरी कर्स्टन और फैनी डी विलियर्स ने एक साथ साउथ अफ्रीका के लिए डब्यू किया था।

भारत अभी इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। टीम को एडिलेड के मैदान पर हुए टेस्ट मैचों में 8 विकेट से हार मिली। फिलहाल कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें