AUS vs IND, सिडनी टेस्ट: मैच का समय, वेन्यू, टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। अभी यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रहा है और दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी।
भारतीय टीम ने पहले ही इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और टीम में दो बदलाव हुए हैं। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह शामिल किया गया है और नवदीप सैनी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
सिडनी टेस्ट से पहले ये है इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी।
1) मैच की तिथि- 7 जनवरी, 2021
2) समय - भारतीय समयनुसार सुबह 5 बजे
3) किस चैनल पर देखें मैच - इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यह मैच सोनी लिव(Sony LIV) पर लाइव दिखाया जाएगा।
4) दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन -
भारत- अजिंक्य रहाणे(कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी
ऑस्ट्रेलिया(संभावित)- डेविड वॉर्नर, विल पुकोविस्की, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू वेड, टीम पेन, पैट कमिंस,मिशेल स्टार्क,जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन