AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने के लिए भारतीय टीम ने शुरू की ट्रेनिंग, देखें खिलाड़ियों की Photo

Updated: Wed, Dec 23 2020 19:48 IST
Image Credit- BCCI Twitter

पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने यहां शनिवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एमसीजी में अभ्यास करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कुछ फोटो बुधवार को पोस्ट की।

भारतीय बोर्ड ने इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "हम मेलबर्न में हैं और अब रेड बॉल टेस्ट शुरू हो गया है। यह समय फिर से एकजुट होने का है।"

बीसीसीआई ने 28 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें बल्लेबाज शुभमन गिल नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड ने इस वीडियो के साथ लिखा, "गेंद पर ध्यान। शुभमन गिल शानदार।"

भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए पहले डे नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी और उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में अब भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिना ही मैदान पर उतरेगी। कोहली को पितृत्व अवकाश मिल चुका है, जबकि शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें