AUS vs IND: विराट कोहली भारत के लिए हुए रवाना, विदाई से पहले पूरी टीम को दिया ये खास संदेश
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भर लिया है। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर स्वदेश वापस लौट रहे है।
कोहली के भारत वापस आ जाने के बाद बचे हुए टेस्ट मैचों में अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। कोहली ने इस बात की जानकरी आईपीएल के दौरान ही दे दी थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़कर चले आएंगे और बीसीसआई ने कप्तान कोहली के फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें मंजूरी दी थी।
एएनआई में एक अधिकारी ने इंटरव्यू देते हुए यह बताया है कि कोहली ने सुबह उड़ान भरने से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनके मनोबल को बढ़ाया।
अधिकारी ने बताया कि,"कोहली ने आज सुबह ही ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दिया। उन्होंने निकलने से पहले पूरी टीम से मुलकात किया और उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर बचे हुए मैचों की कप्तानी अजिंक्या रहाणे को सौंप दी और उन्हें मैदान के अंदर जबरदस्त तरीके से खेलने की लिए उत्साहित किया। क्योंकी रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे इसलिए अब रहाणे के ऊपर सभी युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को चलाने की जिम्मेदारी है। "
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।