AUS vs PAK: आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में लौटे मोहम्मद हफीज

Updated: Tue, Oct 02 2018 13:55 IST

लाहौर, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान किया। चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को 17 सदस्यीय टीम में चुना है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे।

हफीज 2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। 37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं।

हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें