WATCH: लाइव मैच में गिरे होर्डिंग्स, बाल-बाल बचे स्टैंड में बैठे फैंस

Updated: Tue, Oct 17 2023 13:04 IST
WATCH: लाइव मैच में गिरे होर्डिंग्स, बाल-बाल बचे स्टैंड में बैठे फैंस (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 14वां मैच खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बारिश ने भी कई बार खलल डाला। इस मैच के दौरान बारिश के साथ-साथ आंधी ने भी फैंस की परीक्षा ली। आंधी इतनी तेज़ थी कि इकाना स्टेडियम में लगे कुछ होर्डिंग तक उखड़ गए और स्टैंड में आ गिरे।

अच्छी खबर ये रही कि जब ये होर्डिंग्स गिर रहे थे तो स्टैंड्स में कोई दर्शक मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज़ हवा होर्डिंग्स को अपने साथ उड़ाकर ले जाती है। होर्डिंग गिरने के बाद उस जगह को खाली कर दिया जाता है। इत घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 210 रनों की दरकार थी जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों में 209 के स्कोर पर सिमट गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 12 चौको की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका ने 67 गेंद में 8 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Also Read: Live Score

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 (130) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। चरिथ असलंका ने 39 गेंद में एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम ज़ाम्पा ने हासिल किये। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। ग्लेन मैक्सवेल के खाते में एक विकेट गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें