WATCH: फैन ने एक हाथ में पकड़ी थी कॉफी, लेकिन दूसरे हाथ से पकड़ लिया शानदार कैच

Updated: Wed, Feb 14 2024 13:07 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 फरवरी) को फर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराकर अपना सम्मान बचा लिया। हालांकि, इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन दर्शक दीर्घा में एक फैन ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये फैन अपने एक हाथ में कॉफी पकड़े हुए है लेकिन जैसे ही वो देखता है कि कैच आ रहा है वो बिना कॉफी की एक बूंद भी गिराए अपने दूसरे हाथ से कैच लपक लेता है। ये घटना तब हुई जब शेरफेन रदरफोर्ड ने स्पेंसर जॉनसन को डीप फाइन लेग पर लंबा छ्क्का मारा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर किया है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं। 

इस तीसरे मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 79 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद रसेल ने रदरफोर्ड के साथ  मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। रसेल ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं, रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 रन औऱ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत धमाकेदार रही और डेविड वॉर्नर ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ मिलकर 6.3 ओवर में 68 रन जोड़े। वॉर्नर ने एक छोर से तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से खिलाड़ी आउट होते रहे। इस सीरीज में वॉर्नर ने अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने 19 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना सकी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें