वॉर्नर के धमाल से न्यूजीलैंड की टीम हुई पस्त, आस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

Updated: Fri, Dec 09 2016 19:22 IST

मेलबर्न, 9 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 117 रनों से करारी मात दे दी। इस जीत के साथ ही मेजबानों ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

ये है टीम इंडिया की सबसे खूबसूरत महिला फैन्स, अदाएं देखकर दिवाने हो जाएगें

डेविड वार्नर (156) की शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। इसके बाद अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से उसने किवी टीम को 36.1 ओवरों में 147 रनों पर ही ढेर कर दिया।  आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मिशेल स्टार्क ने लिए। पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर और ट्रेविस हेड को दो-दो विकेट मिले। जोस हेजलवुड को एक सफलता मिली। मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को टॉम लाथम (28) और मार्टिन गुप्टिल (34) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। कमिंस ने लाथम को पवेलियन भेज मेजबानों को पहली सफलता दिलाई।  रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!

इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (13) ने गुप्टिल के साथ टीम का स्कोर 74 तक पहुंचाया। फॉल्कनर ने इसी स्कोर पर विलियमसन की पारी का अंत किया। यहां से आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 73 रनों के भीतर किवी टीम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसे श्रृंखला की पहली जीत से महरूम रखा।  EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।  इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए वार्नर ने शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रखा और किवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 128 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाने वाले वार्नर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। 

BREAKING: सोशल मीडिया पर धोनी ने अपने फैन्स से पुछा प्यारा सवाल, जबाव देने को कहा..

आस्ट्रेलिया ने 11 रनों पर ही एरॉन फिंच (3) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (0) के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन वार्नर ने जॉर्ज बेली (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 और फिर ट्रेविस हेड (37) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की।  निचले क्रम में मैथ्यू वेड (14) और फॉल्कनर (13) ने वार्नर का अच्छा साथ दिया।  किवी टीम के लिए ट्रेंट बाउल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं मिशेल सैंटनर और कोलिन डे ग्रांडहोमे ने दो-दो विकेट लिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें