इंग्लैंड के खिलाफ टी-20,वनडे सीरीज में इन 3 जगह के पसीने के इस्तेमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रोक

Updated: Fri, Aug 28 2020 17:23 IST
Google Search

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गेंद को चमकाने के लिए अपने खिलाड़ियों को सिर, चेहरे और गर्दन से पसीने के इस्तेमाल से रोक दिया है। हालांकि खिलाड़ी शरीर के पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं और गेंद पर लगा सकते हैं। सीए ने कहा है कि उसने ऐसा बोर्ड की चिकित्सा सलाह के आधार पर किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पहले ही कोविड-19 महामारी से बचने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंध लगा चुका है।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि इससे सीमित ओवरों के प्रारूप में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा, " सफेद गेंद की क्रिकेट में यह इतना महत्व नहीं रखता है। एक बार नई गेंद से खेलना शुरू होता है तो आप इसे सूखा रखने की कोशिश करते हो। यह लाल गेंद की क्रिकेट में ज्यादा अहम होता है।"

उन्होंने कहा, " इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम अभ्यास मैच में इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे। जब टीम की टेस्ट सीरीज शुरू होंगी तो इस संबंध में चर्चा करनी होगी।"

ऑस्ट्रेलिया को आगामी चार सितंबर से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टी 20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें