NZ vs AUS 1st Test: कैमरून ग्रीन के शतक से बची ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Updated: Thu, Feb 29 2024 14:35 IST
Image Source: Twitter

New Zealand vs Australia 1st Test: कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर ग्रीन औऱ जोश हेजलवुड नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला,जिसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने पहले विरेट के लिए 61 रन जोड़े। स्मिथ ने 31 रन औऱ ख्वाजा ने 33 रन की पारी खेली। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी थोड़ा लड़खड़ाई औऱ 28 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। स्मिथ-ख्वाजा के बाद मार्नस लाबुशेन (1) और ट्रैविस हेड (1) सस्ते में पवेलियन लौच गए। 

ग्रीन ने एक छोर संभाले रखा लेकिन मिचेल मार्श के अलावा कोई खिलाड़ी उनके साथ ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। मार्श ने 39 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।

ग्रीन ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा और 155 गेदों मे 16 चौकों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में मैट हैनरी ने 4 विकेटस विलियम ओ'रूर्की औऱ स्कॉट कुगेलाइन ने 2-2 विकेट औऱ रचिन रविंद्र ने 1 विकेट हासिल किया है।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउथी (कप्तान), विलियम ओ'रूर्के।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें