3rd Test: रिजवान,आमेर जमाल और सलमान के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 313 रन, कमिंस ने गेंद से बरपाया कहर

Updated: Wed, Jan 03 2024 12:41 IST
3rd Test: रिजवान,आमेर जमाल और सलमान के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 313 रन, कमिंस ने गेंद से बरपाया कहर (Image Source: Google)

Australia vs Pakistan 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी में 307 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर (6) औऱ उस्मान ख्वाजा (0) नाबाद रहे।

 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 313 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही औऱ अब्दुल्ला शफीक-सईम अयूब की ओपनिंग जोड़ी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद शान मसूद (35 रन) और बाबर आजम (26) भी बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे। 

मोहम्मद रिजवान ने आगा सलमान के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 94 रन जोड़े।  टॉप स्कोरर रहे रिजवान ने 103 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। वहीं सलमान ने 67 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। 

नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आमेर जमाल ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 97 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। जमाल ने मीर हमजा के साथ दसवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 300 के पार पहुंचा। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा।
 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें