ट्रायंगुलर सीरीज के पहले मैच आस्ट्रेलिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 9 विकेट से हराया

Updated: Wed, Aug 05 2015 11:10 IST

 

चेन्नई, 5 अगस्त | एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को हुए ए टीमों की ट्रायंगुलर सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 9 विकेट से मात दे दी। साउथ अफ्रीका-ए के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि उनकी टीम 48.4 ओवरों में 171 रन बनाकर ढेर हो गई।

इसके बाद आस्ट्रेलिया-ए ने कप्तान उस्मान ख्वाजा (73) का एकमात्र विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जो बर्न्‍स 63 और ट्रेविस हेड 27 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम को 114 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

ख्वाजा ने 82 गेंदों में नौ चौके लगाए, जबकि बर्न्‍स ने 91 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा और हेड ने 20 गेंदों में तेज हाथ दिखाते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।

साउथ अफ्रीका-ए ने शुरुआत तो अच्छी की और रीजा हेंड्रिक्स (43) ने कप्तान एल्गर (28) के साथ 14.4 ओवरों में 73 रन जोड़ लिए थे। कैमरुन बोयसे ने इसी स्कोर पर एल्गर को जेम्स पैटिंसन के हाथों कैच करा इस जोड़ी को तोड़ दिया।

इसके बाद तो जैसे साउथ अफ्रीका के विकेट गिरने की झड़ी लग गई। इस बीच रीजा और थ्यूनिस डी ब्रूइन (17) के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की तथा खाया जोंडो (21) और डेन विलास (8) के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई।

आस्ट्रेलिया-ए के लिए नेथन कोल्टर नील ने सर्वाधिक तीन, जबकि पैटिंसन, बोयसे और एश्टन आगर ने दो-दो विकेट चटकाए। इस मैच से आस्ट्रेलिया-ए टीम ने पांच, जबकि साउथ अफ्रीका-ए ने एक अंक हासिल किया।

सीरीज का अगला मैच शुक्रवार को इसी मैदान पर भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच होगा।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें