आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए पर मंडराया हार का खतरा
चेन्नई, 31 जुलाई | एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया-ए के साथ जारी चार दिवसीय दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत-ए पर हार का संकट हावी हो गया है।
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 265 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे। उसे दूसरी पारी के आधार पर अब तक सिर्फ 51 रनों की बढ़त मिल सकी है। भारत ने दूसरी पारी में 83 ओवरों का सामना किया है। बाबा अपराजित 28 और श्रेयष गोपाल खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया-ए की ओर से स्टीव ओकीफ ने तीन विकेट लिए हैं। गुरिंदर संधू और एस्टन एगार को भी एक-एक सफलता मिली है।
भारत ने अपनी पहली पारी में 135 रन बनाए थे जबकि आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 349 रन बनाकर 214 रनों की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में भारत की ओर से अभिनव मुकुंद ने सबसे अधिक 59 रन बनाए हैं। कप्तान चेतेश्वर पुजारा 11 रन बना सके जबकि सीनियर टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पहली पारी की नाकामी से उबरते हुए 45 रन बनाने में सफल रहे।
कोहली ने श्रीलंका दौरे को देखते हुए विशेष अनुरोध हासिल करते हुए अभ्यास के लिए इस मैच का हिस्सा बनना चाहा था। कोहली ने 95 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलाव करुण नायर ने 31, श्रेयष अय्यर ने 48 और नमन ओझा ने 30 रन जोड़े। मुकुंद की 163 गेंदों की पारी में तीन और एक छक्का शामिल है।
(आईएएनएस)