अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को इन खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम देगी टक्कर

Updated: Thu, Feb 16 2017 18:58 IST
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ()

मुंबई, 16 फरवरी | भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए आई आस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को इंडिया-ए के खिलाफ यहां के ब्रेबोन स्टेडियम में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। जहां उसकी अपने सही संयोजन को तलाश करने को होगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 23 फरवरी से शुरू होगा।  कप्तान स्टीवन स्मिथ की टीम ने इस दौरे पर स्पिनरों को तरजीह दी है। उसकी टीम में नाथन लॉयन, स्टीव ओ कैफी, एश्टन अगर और मिशेल स्वेपसन के रुप में चार मुख्य और ग्लैन मैक्सवेल के रूप में एक पार्ट टाइम स्पिनर है।  यह अभ्यास मैच युवा मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और जैक्शन बर्ड के लिए भारत की परिस्थितयों को समझने का अच्छा मौका साबित होगा। 

नेहरा जी की हो गई वापसी, क्रिकेट फैन्स हुए खुश

2013 के पिछले दौरे पर टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड इस बार भी टीम के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि वह स्पिन और कम उछाल के लिए बुनियादी तकनीक पर निर्भर रहेंगे।  क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गुरुवार को वेड के हवाले से लिखा, "यहां आपको अपने दिमाग में सभी कुछ हटाकर सिर्फ बुनियादी तकनीक पर निर्भर रहना पड़ेगा। गेंद जिस तरह से स्पिन करती है और उछाल लेती है ऐसे में अगर आपकी तकनीक अच्छी है तो ही आप इससे पार पा सकते हैं। आने वाले एक-दो सप्ताह में मेरे लिए यह अपनी तकनीक में सुधार करने का मौका है।"

 

वेड ने कहा, "लेकिन मुझे यहां विकेटकीपिंग करने में मजा आता है। गेंद यहां बल्ले को ज्यादा छकाते है और इसलिए मेरे लिए यह चुनौती है। आस्ट्रेलिया में गेंद बल्ले को ज्यादा नहीं छकाती है इसलिए यहां विकेट के पीछे लगातार काम करते रहना मुश्किल होगा।" वहीं दूसरी तरफ इंडिया-ए की कमान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मिली है।  यह मैच युवा श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन और प्रियंक पांचाल के लिए खेल के लंबे प्रारुप में अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका भी है। 

इंडिया-ए टीम की गेंदबाजी की कमान अशोक डिंडा के जिम्मे होगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले चाइनमैन कुलदीप यादव पर भी चयनकर्ताओं की नजरें होंगी।  चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पहले दो मैचों के लिए टीम का चयन किया है। ऐसे में यह मैच युवा खिलाड़ियों को बाकी के मैचों में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने का मंच उपलब्ध कराएगा। 

धोनी फिर से बनेगें कप्तान, अटकले तेज

 

टीमें :  इंडिया-ए : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिले हरेवाडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत।

आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान) डेविड वार्नर, एश्टन अगर, जैक्शन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीवन ओ कैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्य वेड (विकेटकीपर)। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें