WI vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने जमैका टी20 के लिए किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, Mitchell Owen करेंगे डेब्यू

Updated: Sun, Jul 20 2025 12:49 IST
Australia Team

Australia Playing Xi For 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI vs AUS T20I Series) का पहला मुकाबला सोमवार, 21 जुलाई को जमैका के सबीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में 23 वर्षीय मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू करेंगे।

जी हां, ऐसा ही होने वाला है। खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने ये जानकारी दी है कि होबार्ट हरिकेंस के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन जो कि पिछले BBL फाइनल के हीरो रहे थे वो वेस्टइंडीज के सामने सबीन पार्क में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वालें हैं। हालांकि यहां उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेलने का मौका नहीं मिलेगा और वो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते नज़र आएंगे।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि टीम के स्टार ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट साइड स्ट्रेन इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं जिस वज़ह से अब कैप्टन मिचेल मार्श के साथ 23 वर्षीय अटैकिंग बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग करेंगे। इतना ही नहीं, टिम डेविड जो कि हैमस्ट्रिंग इंजरी से उभर रहे हैं उन्हें टी20 सीरीज के पहले मैच में आराम दिया गया है, जिस वज़ह से नंबर-7 पर कूपर कोनोली को मौका मिला है।

ये भी पढ़ें: WI vs AUS 1st T20I: टूट जाएगा Chris Gayle का महारिकॉर्ड, जमैका में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं Rovman Powell

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए एक यंग प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ये मुकाबला जीत पाते हैं या नहीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें