ऑस्ट्रलिया ने किया WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान, 10 विकेट लेने गेंदबाज बाहर; डालें टीम पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें मार्नस लाबुशेन ने ओपनिंग करने का मौका पाया है। कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में तेज गेंदबाजी का तिकड़ी भी पूरी तरह तैयार है, लेकिन स्कॉट बोलैंड को लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार 10 जून को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया। इस बार टीम में मर्नस लाबुशेन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है, जो उज़मान ख्वाजा के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मार्नस को नंबर 3 से हटाकर कैमरन ग्रीन को वह स्थान दिया गया है। कैमरन ग्रीन वापसी करते हुए इस अहम बल्लेबाजी पोजीशन को संभालेंगे। इसकी पुष्टी क्रिकेट बोर्ड ने स्वयं की है।
टीम में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रमशः नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि युवा ऑलराउंडर बेउ वेबस्टर नंबर 6 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। विकेटकीपर की भूमिका इस बार एलेक्स केरी को सौंपी गई है, जबकि जोश इंग्लिस, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू पर शतक बनाया था, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है।
गेंदबाजी आक्रमण में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और IPL 2025 चैम्पियन जोश हेज़लवुड तेज गेंदबाजी के लिए चुने गए हैं। नाथन लॉयन अकेले स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला स्कॉट बोलैंड को बाहर करना रहा, जिन्होंने पिछले मैच में 10 विकेट लिए थे लेकिन इस बार टीम में जगह नहीं मिली। साथ ही युवा खिलाड़ी सैम कॉन्स्टस भी टीम में नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया की यह प्लेइंग XI कल यानी 11 जून से शुरु हो रहे WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, और इस टीम को उम्मीद होगी कि वे दूसरी बार WTC खिताब जीतने में सफल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।