भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, जानिए पूरी टीम

Updated: Fri, Jan 11 2019 13:29 IST
Twitter

11 जनवरी। सिडनी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए युवा विकेटकीपर एलेक्स केरी को मौका मिला है।

इसके साथ - साथ  उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब भी टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं।स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन को भी मौका मिला है।

आस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें टेस्ट टीम के सात सदस्य ही हैं जिनमें से छह ने ही टेस्ट में मैदान पर कदम रखा था। टीम की कमान मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एरॉन फिंच के हाथों में है। 

पहले वनडे के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया

एरोन फिंच (कैप्टन), एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर सिडल, नाथन लियोन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें