मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर पड़ा असर !
29 दिसंबर। मेलबर्न, | आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा।
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 240 रनों पर आउट हो गई। कीवी टीम ने 71 ओवर का सामना किया। उसकी ओर से टॉम ब्लंडेल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 33, बीजे वॉटलिंग ने 22 और मिशेल सैंटनर ने 27 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन सहित छह बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके।
आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन ने 81 रन देकर चार विकेट लिए जबकि जेम्स पेटिंसन को तीन सफलता मिली। पहली पारी में शानदार 114 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स
इस जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही दूसरे नंबर पर मौजूद हैं लेकिन अपने पॉइंट्स की संख्या 256 करने में सफल हो गए हैं। भारतीय टीम भी भी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर है। भारतीय टीम के पास इस समय 360 पॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान के पास 80 पॉइंट्स हैं।