T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5.4 ओवर में जीता मैच, जीत की हैट्रिक के साथ सुपर 8 में पहुंची टीम

Updated: Wed, Jun 12 2024 08:29 IST
Image Source: Google

Australia Cricket Team Super 8: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (12 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है औऱ इसके साथ ही सुपर 8 राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 

ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया एक टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करने के मामले मे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 86 गेंद बाकी रहते हुए जीता। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 17 गेंदों में नाबाद 34 रन, डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों में 20 रन और मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। 

नामीबिया के लिए एकमात्र विकेट डेविड वीजे ने लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसें कप्तान गेराहर्ड इराम्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। टीम के 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट, नाथन एलिस और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें