डेविड वॉर्नर ने इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से लिया नाम वापस, कोरोना वायरस नहीं ये है कारण 

Updated: Fri, Mar 20 2020 17:31 IST
BCCI

सिडनी, 20 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है। वॉर्नर का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का कारण कोरोनावायरस नहीं है बल्कि वह अपने आप को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार रखना चाहते हैं।

वॉर्नर को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव ने अपनी टीम में शामिल किया था। यह नए तरह का टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के वॉर्नर ने टूर्नामेंट न खेलने का फैसला किया है और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

वॉर्नर के मैनेजर ने द एज को बताया, "अगर आईपीएल होता है तो वॉर्नर की तैयारी जारी रहेगी। अगर चीजें बदलती हैं तो, जो एक घंटे में भी बदल सकती हैं, तो जबाव होगा कि आप अपना फैसला बदलें। यह किसी के लिए अलग बात नहीं है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें