आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन को अच्छे से खेलना होगा : मैक्सवेल

Updated: Wed, Mar 02 2016 22:24 IST

डरबन, 2 मार्च (Cricketnmore): इसी महीने से भारत में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि अगर आस्ट्रेलिया को विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसके बल्लेबाजों को स्पिन को अच्छे से खेलना होगा। 

विश्व कप की तैयारी करने के लिए आस्ट्रेलिया शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा। 

आस्ट्रेलिया 2014 से उपमहाद्वीप में नहीं खेला है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, "उपमहाद्वीप में हमारा रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। हम स्पिन को अच्छे से नहीं खेला पाए हैं। हमने 2014 में बांग्लादेश में पिछला टी-20 विश्व कप खेला था जिसमें हम सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, सुनील नरेन के खिलाफ जूझते नजर आए थे।" 

घर में भी आस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनरों रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को अच्छे से नहीं खेल पाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाली श्रृंखला में और विश्व कप में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में बदलाव किए गए हैं। 

मैक्सवेल ने कहा, "अगर आप हमारा बल्लेबाजी क्रम देखेंगे तो यह हालात के हिसाब से सही है। हमारे पास स्पिन को अच्छी तरह से खेलने वाले खिलाड़ी हैं जिनके पास भारत में खेलने का अनुभव है।" 

आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में युवा ट्रेविस हेड और क्रिस ल्यान को शामिल किया है। टीम काफी हद तक एरॉन फिंच, डेविड वार्नर और शेन वाटसन पर निर्भर रहेगी।

आस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों से ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले हैं। 

मैक्सवेल ने कहा, "हमने काफी एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं खेली है। बांग्लादेश में हुए विश्व कप से लेकर अभी तक हमने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।" 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें