T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से धोया, कमिंस और वॉर्नर बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Jun 21 2024 10:06 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (21 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए  टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन 11.2 ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में गेंद के साथ पैट कमिंस और बल्ले के साथ डेविड वॉर्नर हीरो रहे। पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई तो वहीं, वॉर्नर ने नाबाद अर्द्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही औऱ तंजीद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान नजुमल हुसैन शांतो औऱ लिटन दास के बीच 58 रन की की साझेदारी हुई। इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। कप्तान शांतो ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से 41 रन वहीं, तौहीद हृदॉय ने 28 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छ्क्के जड़े। इन दोनों के अलावा बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिसके चलते बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने हैट्रिक चटकाई। वहीं एडम जाम्पा ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: Live Score

वहीं, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 65 रन जोड़े। ट्रैविस हेड 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वॉर्नर ने दूसरे छोर से हमला जारी रखा। मिचेल मार्श भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को इससे फर्क नहीं पड़ा और बारिश के आने से पहले ग्लेन मैक्सवेल (6 गेंदों में 14 रन) ने ये सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में आगे रहे। वॉर्नर भी 35 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें