ताश के पत्तों की तरह ढह गई टीम इंडिया,ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत को रौंदकर सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
India vs Australia 4th Test Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 2012 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार मेलबर्न में भारतीय टीम को हराया है। दोनों पारियों को मिलाकर बल्लेबाजी में 90 रन और गेंदबाजी में 6 विकेट लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जीत के लिए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे सत्र की शुरूआत में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन था, लेकिन अगले 33 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए।
भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 208 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 104 गेंदों में 30 रन बनाए। बाकी 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट, नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ ट्रैविस हेड ने 1 विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें दिन दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हुई और 105 रन की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 70 विकेट, पैट कमिंस ने 41 रन और नाथन लियोन ने 41 रन की पारी खेली।
भारत के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत का स्कोर 369 रन रहा था।