चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात, 21 रन से हारा भारत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

28 सितंबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। बेंगलोर में खेले गए चौथे वनडे में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम 21  रन से चौथे वनडे में जीत हासिल करने में सफल रही। भारत की टीम 50 ओवर में 313/8  रन ही बना सकी। भारत के तरफ से रोहित शर्मा 65, रहाणे 53 और केदार जादव ने 67 का योगदान दिया। स्कोरकार्ड

इसके साथ - साथ हार्दिक पांड्या भी 41 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान कोहली का भी जादू नहीं चला। कोहली मात्र 21 रन बनाकर आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने धरती से बाहर 13 वनडे मैच खेलने के बाद कोई वनडे मैच जीतने में सफल रही है।

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में केन रिचर्ड्सन ने 3 विकेट चटकाए तो , नाथन कोल्टर नील को 2 विकेट मिला। इसके अलावा पेट कमिंस और एडम जंपा को 1- 1 विकेट मिला। रोहित शर्मा रन आउट के रूप में आउट हुए। हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी चौथे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। उसके लिए डेविड वार्नर (124) और एरॉन फिंच (94) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी की। 

यह जोड़ी जब खेल रही थी तब लग रहा था कि मेहमान टीम इस मैच में आसानी से 360-370 का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट हुई भारत ने वापसी की और आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रनों पर ही रोक दिया।  आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया। भुवनेश्वर कुमार तथा जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव मैदान पर उतरे।  हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

वार्नर और फिंच ने बेहद आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान इस जोड़ी ने वनडे में आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड अपने नाम किया। 

नियमित गेंदबाजों के असफल होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंद पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव को थमाई और जाधव ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर वानर्र को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। अपना 100वां वनडे खेल रहे वार्नर ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके तथा चार छक्के लगाए। इसके साथ ही वार्नर सौवें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। 

उनके जाने के बाद फिंच भी पवेलियन लौट लिए। अपने शतक से छह रन दूर फिंच उमेश यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए। वह भी 231 के कुल स्कोर पर ही आउट हुए। हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

कप्तान स्टीव स्मिथ (3) को भी यादव ने कोहली के हाथों कैच करा आस्ट्रेलियाई टीम की लय बिगाड़ दी और यहां से वह जिस लक्ष्य की ओर जाती दिख रही उससे पीछे रह गई।  अंत में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस नौै गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।  भारत की तरफ से उमेश ने चार विकेट लिए। जाधव को एक विकेट मिला। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें