IND vs AUS: भारत के खिलाफ मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को मिली महाजीत में बने 3 बड़े रिकॉर्ड
11 मार्च,मोहाली (CRICKETNMORE): पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) और एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है।
भारत ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया कई इस जीत के साथ वनडे क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड बने।
1. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की या किसी भी टीम की रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।
2. वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है। पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है।
3. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया जीत का पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य है।
सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार (13 मार्च) को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।