'हमें दूसरे टेस्ट में रोहित चाहिए', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद फैंस ने लगाई बीसीसीआई से गुहार

Updated: Sat, Dec 19 2020 13:54 IST
Image Credit : Cricketnmore

भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बनाए। भारत के 88 साल के इतिहास में यह उसका सबसे कम स्कोर है।

भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस को रोहित शर्मा की याद आ रही है।

भारत की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर रोहित शर्मा ट्रैंड कर रहे हैं और फैंस उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। हिटमैन के फैन उन्हें दूसरे टेस्ट में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से गुहार लगा रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मगर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को विराट और रोहित के बिना ही खेलना है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

आइए देखते हैं कि ट्विटर पर रोहित शर्मा को फैंस किस तरह से याद कर रहे हैं।

पहले टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच के लिए कई बदलाव कर सकती है। ऐसे में कई खिलाड़ियों पर गाज गिरना लगभग तय है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पृथ्वी शॉ का हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें