AUS vs SA 3rd ODI: घुटने पर आ गई साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे 276 रनों से जीता
AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराकर धूल चटाई है।
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने ठोकी सेंचुरी
मैके के मैदान पर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए ट्रेविस हेड (103 बॉल पर 142 रन), मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100), और कैमरून ग्रीन (55 बॉल पर नाबाद 118) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर एलेक्स कैरी बैटिंग करने आए जिन्होंने भी महज़ 37 बॉल पर नाबाद 50 रन ठोक डाले। इन सभी पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।
कूपर कोनोली ने खोला विकेट का पंजा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के बाद टीम के 22 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाया और सिर्फ 6 ओवर में 22 रन देकर साउथ अफ्रीका टीम के 5 विकेट चटकाए। उन्होंने टोनी डी जोरजी (33), डेवाल्ड ब्रेविस (49), वियान मुल्डर (05), कॉर्बिन बॉश (17), और केशव महाराज (02) का विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट झटके और एडम जम्पा ने एक विकेट चटकाया।
155 रनों पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 432 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के लिए सिर्फ डेवाल्ड ब्रेविस (28 बॉल पर 49 रन) और टोनी डी जोरजी (30 बॉल पर 33) ही कुछ ही मैदान पर टिक सके। यही वज़ह रही साउथ अफ्रीका की टीम महज़ 24.5 ओवर ही खेल पाई और 155 रन बनाते हुए ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 276 रनों के बड़े अंतर से जीता।
ट्रेविस हेड और केशव महाराज को मिला सम्मान
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड को तीसरे वनडे मैच में 103 बॉल पर 142 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, जिन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 37 रन बनाए और 6 विकेट झटके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सराहा गया है।
साउथ अफ्रीका ने 2-1 जीती सीरीज
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि भले ही साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस सीरीज की विजेता टीम साउथ अफ्रीका ही है। उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।