किंग्सटन टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने विंडीज को 277 रनों से हराया

Updated: Mon, Jun 15 2015 09:00 IST

किंग्सटन (जमैका), 15 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 277 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने पहला मुकाबला नौ विकेट से जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 392 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज ने 16 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे।

पांचवें दिन रविवार को कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 114 रनों पर पवेलियन लौट गई।  ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि जोस हाजलेवुड, नेथन लॉयन और मिशेल जानसन को दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया  ने अपनी पहली पारी में स्टीवन स्मिथ (199) की मदद से 399 रन बनाए थे। जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में 220 रन ही बना सकी थी।

इसके बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 212 रनों पर घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में शान मार्श (69), डेविड वार्नर (62) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 54) ने अर्धशतक लगाए।

स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हाजलेवुड को प्लेअर ऑफ द सीरीज चुना गया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें