मार्श, स्मिथ की बदौलत ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 22 जून | मिशेल मार्श (नाबाद 79) और कप्तान स्टीव स्मिथ (78) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गुए मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्लन सैमुअल्स (125) की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 48.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
134 गेंदों में दो छक्के और 14 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेलने वाले सैमुअल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरॉन फिंच (16) को रूप में लगा। उन्हें पांचवें ओवर में 35 के कुल स्कोर पर ब्रैथवेट ने अपना शिकार बनाया। इसी स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (17) भी पवेलियन लौट गए। उन्हें अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे शेनन गेब्रिएल ने अपना पहला शिकार बनाया।
इसके बाद स्मिथ ने जॉर्ज बेली (34) के साथ टीम का स्कोर 99 तक पहुंचाया। सुलेमन बेन ने बेली को पवेलियन भेजा।
स्मिथ ने इसके बाद मार्श के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी। जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आसानी से अपना शतक पूरा करते हुए टीम को जीत दिला देंगे, तभी स्मिथ दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।स्मिथ ने अपनी पारी में 107 गेंद खेलते हुए पांच चौके लगाए।
विपक्षी कप्तान के जाने के बाद वेस्टइंडीज को लगा की उसने मैच में वापसी कर ली, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 46) ने मार्श का अंत तक साथ दिया और टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश दिलाया। मैक्सवेल और मार्श ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने तीन विकेट महज 31 रनों पर गंवा दिए थे। यहां से सैमुअल्स ने दिनेश रामदीन (91) के साथ मोर्चा संभाला और मुश्किल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा।
रामदीन अपने शतक से नौ रन से चूक गए और 223 के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। रामदीन के बाद आए केरन पोलार्ड (20) ने सैमुअल्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि वह अपने चिर- परिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके और 247 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
पोलार्ड के बाद सैमुअल्स अकेले लड़ते रहे और टीम के स्कोर को 282 तक पहुंचाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर जेम्स फॉल्कनर का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने तीन विकेट हासिल किए। फॉल्कनर और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलताएं मिलीं। जोस हाजेलवुड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।