WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हराया, मिचेल ओवन बने जीत के हीरो

Updated: Mon, Jul 21 2025 10:52 IST
Image Source: Google

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो मिचेल ओवेन रहे। ओवन ने अपने टी-20 डेब्यू पर ना सिर्फ गेंद से एक विकेट लिया बल्कि बल्ले से भी अर्द्धशतक लगाया।

वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अच्छी शुरुआत की। कप्तान शाई होप (55), रोस्टन चेज़ (60) और शिमरोन हेटमायर (38) ने 200 से ज़्यादा के स्कोर की नींव रखी, लेकिन आखिरी क्षणों में जिस तेजी की उन्हें उम्मीद थी, वो उन्हें मिली ही नहीं। आंद्रे रसेल, जो मंगलवार को दूसरे टी-20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, इस मैच में केवल आठ रन बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वार्शुइस (4-36) ने मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करते हुए वेस्टइंडीज को 189-8 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया चेज़ के लिए आया तो उन्हें अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी पावरप्ले के अंदर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों, कप्तान मिचेल मार्श और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के विकेट गंवा दिए।

इसके बाद कैमरून ग्रीन (51) और ओवेन की 80 रनों की तूफानी साझेदारी ने उन्हें मैच में वापस लाने का काम किया। ग्रीन ने 26 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में पांच छक्के लगाए, जबकि ओवेन ने छह छक्के लगाए और 17वें ओवर में आउट होने से पहले अपना पहला अर्द्धशतक लगाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इन दोनों की तूफानी पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया जीत तक पहुंचने में सफल रहा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कैरेबियाई टीम दूसरे टी-20 में वापसी कर पाएगी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें