'वो गाबा नहीं जा रहे थे', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया पर लगाया विचलित करने का आरोप

Updated: Thu, May 13 2021 12:21 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का एक अटपटा बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम अलग तरीके से विपक्षी टीम को विचलित करने की कोशिश करती है। ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के संबंध में टिम पेन का यह बयान आया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरा टिम पेन ने कहा, 'भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती का एक हिस्सा यह भी है कि वह आपके साथ छेड़खानी कर रहे होते है। वह आपको ऐसे मामलों से विचलित करने की कोशिश करते हैं जो वास्तव में मायने नहीं रखते हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कई बार इस चीज को हमनें महसूस किया था।'

टिम पेन ने आगे कहा, ' इस बात का क्लासिक उदाहरण था जब टीम इंडिया ने बीच सीरीज में कहा था कि वह गाबा नहीं जा रहे हैं। ऐसे में माहौल ऐसा था कि हमें नहीं पता था कि हम कहां जा रहे हैं फाइनल मैच खेलने। वह इन चीजों को करने में बहुत अच्छे हैं यही उन्होंने हमारे साथ किया और हमने अपनी आंखें गेंद से हटा ली थीं।'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की अपने धरती पर भारत के खिलाफ यह लगातार दूसरी टेस्ट श्रृंखला हार थी। ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी कंगारू की टीम को अपने ही देश में शिकस्त मिली थी और तब भी टीम के कप्तान टीम पेन ही थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें