Champions Trophy से पहले Pat Cummins के घर गूंजी किलकारी, वाइफ बेकी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म; आप भी देखें Photo
Pat Cummins Blessed With A Baby Girl: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दूसरी बार पिता बना है। जी हां, पैट कमिंस के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है और उनकी पत्नी बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने एक नन्ही सी क्यूट बेबी गर्ल (Edi Cummins) को जन्म दिया है।
आपको बता दें कि खुद पैट कमिंस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने दूसरी बार पिता बनने की खुबखबरी फैंस को दी है। उन्होंने और उनकी पत्नी बेकी बोस्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी नन्ही परी की तस्वीर साझा की है। ये भी जान लीजिए कि पैट कमिंस ने अपनी दूसरी बेटी का नाम 'एडी (Edi)' रखा है।
गौरतलब है कि पैट कमिंस ने 'एडी' का दुनिया में स्वागत करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए जाने से मना कर दिया था। हालांकि दूसरी तरफ वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल भी हो गए थे जिस वजह से भी वो ये टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाते। BGT के दौरान पैट कमिंस को हुई इंजरी इतनी बड़ी है कि ये दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपलब्ध नहीं रह सकेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ी कई बुरी खबर सामने आई है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जहां कोई भी टीम सिर्फ एक या दो मैच हारकर बाहर हो सकती है, वहां ऑस्ट्रेलिया के चार बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएगा। पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी अचानक से अपने ODI रिटायरमेंट का ऐलान करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक स्पॉट खाली कर दिया है। ये भी जान लीजिए कि कैमरून ग्रीन भी इंजरी के कारण ये टूर्नामेंट मिस करने वाले हैं।