ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारत के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरी पॉइंट्स टेबल

Updated: Mon, Jan 06 2020 15:18 IST
Twitter

6 जनवरी,नई दिल्ली।  ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को 279 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। किवी टीम की बल्लेबाजी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फेल हुई और सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो कर उसे यह तीसरा मैच भी गंवाना पड़ा।

इस सीरीज जीत की साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम के काफी करीब पहुंच गई है। 10 टेस्ट मैचों में 7 जीत,2 हार औऱ 1 ड्रॉ के चलते अब चैंपियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया के 296 पॉइंट्स हो गए हैं।

वहीं टीम इंडिया 360 पॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर है। कोहली एंड कंपनी ने अब तक चैंपियनशिप में 7 मैच खेले हैं औऱ सब में जीत हासिल की है। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई भी टीम अभी इस पॉइंट्स टेबल में 100 पॉइंट तक भी नहीं पहुंच पाई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें