एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की ऐलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Updated: Thu, Dec 02 2021 12:18 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ पुष्टि हो गई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे।

कैरी ने शैफील्ड शील्ड के इस सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 8 पारियों में 21.85 की औसत से 153 रन बनाए, जिसमें उनका टॉप स्कोर नाबाद 66 रन रहा। लेकिन क्वीसलैंड के खिलाफ हुए वनडे कप के मुकाबले में 101 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की। 

कैरी ने टिम पेन की जगह ली है, जो अनिश्चितकाल तक क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। क्रिकेट तस्मानिया की महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज करने के मामला उजागर होने के बाद पेन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 

पेन की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान बने हैं और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान बनाया गया है। कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे। 

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। 

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें