VIDEO तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, लेकिन वॉर्नर और लाबुशेन ने कर दी 'पांच रन' की यह गलती !

Updated: Mon, Jan 06 2020 14:02 IST
VIDEO तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, लेकिन वॉर्नर और लाबुशेन ने कर दी 'पांच रन' की यह गलती (twitter)

6 जनवरी। सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से कमाल किया और तीसरा टेस्ट 279 रनों से जीतने में सफलता पाई। लाबुशेन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

आपको बता दें कि इस पूरे सीरीज में लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी की और हर किसी का दिल जीत लिया। लाबुशेन ने 3 टेस्ट मैचों में कुल 549 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहा। वहीं दूसरी ओर वॉर्नर ने 3 टेस्ट टेस्ट मैचों में कुल 297 रन बनाए। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा। 

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वाकया भी घटित हुआ जब लाबुशेन और वॉर्नर ने रन लेने के चक्कर में गलती कर बैठे।

हुआ ये कि लाबुशेन और वॉर्नर ने पिच के बीच में डेंजर एरिया के बीच रन लेने के लिए दौड़ लगाई जिसके बाद अंपायर ने सजा के तौर पर पांच रन ऑस्ट्रेलियाई पारी से काट लिए। वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 रन के कटने से कोई नुकसान नहीं हुआ। देखिए वीडियो 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें