मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, 326 रनों की बढ़त

Updated: Mon, Jan 26 2015 19:22 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने आज दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 251 रन बना लिये हैं। भारत की पहली पारी 465 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस रोजर्स ने 69 रनों का योगदान दिया,जबकि शॉन मार्श 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मेजबान टीम ने अब तक सात विकेट गंवाए हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (40), शेन वाटसन (17) और कप्तान स्टीवन स्मिथ(14), क्रिस रोजर्स(69), जो बर्न्स (9), ब्रैड हैडिन (13) और मिशेल जानसन(15) का विकेट शामिल हैं।

इससे पहले भारत ने चौथे दिन सिर्फ तीन रन जोड़ते हुए दो विकेट गंवा दिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट पर 462 रन बनाए थे। मोहम्मद समी नौ रनों पर नाबाद लौटे थे। विराट कोहली (169) का विकेट गिरने के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त किया गया था। चौथे दिन मिशेल जानसन ने 462 के कुल योग पर ही नए बल्लेबाज उमेश यादव (0) को चलता किया और फिर 465 के कुल योग पर समी (12) को आउट किया। इस तरह भारतीय पारी 128.5 ओवरों में सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जानसन ने तीन, रेयॉन हैरिस ने चार और नाथन लियोन ने दो विकेट लिए। चार मैचों की इस सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है. मेलबर्न में उसे 1981 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें