ICC Women's World Cup 2025, India Women vs Australia Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए 331 रन का विशाल लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले 2024 में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 303 रन का लक्ष्य हासिल किया था। एलिसा हीली ने इस यादगार जीत में 142 रनों की कप्तानी पारी खेली।

Advertisement

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस हाई-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 155 रन की जबरदस्त साझेदारी की। प्रतिका ने 96 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था, जबकि मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन ठोके।

मध्यक्रम में हरलीन देओल (38), कप्तान हरमनप्रीत कौर (22), जेमिमा रोड्रिग्स (33) और ऋचा घोष (32) ने योगदान दिया। हालांकि अंतिम ओवरों में भारत ने कुछ त्वरित विकेट गंवाए, लेकिन तगड़ी शुरुआत के चलते टीम 48.5 ओवर में सिमटने के बावजूद 330 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एन्नाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट लिए जबकि मेगन शुट्ट और एश गार्डनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सलामी जोड़ी एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। फोएबे लिचफील्ड ने 39 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। वहीं हीली ने एक छोर संभालते हुए 107 गेंदों पर 142 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हीली ने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए एलिस पेरी के साथ भी 69 रन की साझेदारी की और फिर पांचवे विकेट के लिए एश गार्डनर के साथ 95 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया।

Advertisement

एलिस पेरी (47*) और एश गार्डनर (45) ने अहम पारियां खेलीं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

भारत के लिए श्री चरणी ने 3 विकेट लिए, जबकि मनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

यह मुकाबला महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज के रूप में दर्ज हो गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई, जबकि भारत को टूर्नामेंट की दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 4 अंकों के साथ फिल्हाल तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार