साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, तीन की छुट्टी और तीन को मिला मौका

Updated: Mon, Sep 05 2016 17:22 IST

 5 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका में वन डे सीरीज में मिली शानदार सीरीज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वन डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड को इस दौरे से आराम दिया गया है जबकि टीम में तीन अनकैप्ड गेंदबाजों को मौका दिया गया है। साउथ ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी जो मेनी और डेनियल वोरल और विक्टोरिया के क्रिस ट्रेमेन को टीम में जगह दी गई है।  धोनी पर लगा था अपराधिक मामला, सर्वोच्च न्यायालय ने धोनी के बारे में लिया ये बड़ा फैसला

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वन डे मैच में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर नाथन लायन, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। #BREAKING: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने

श्रीलंका दौरे पर इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं श्रीलंका दौरे को बीच में छोड़कर आराम के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे मिचेल मार्श की भी टीम में वापसी हुई है।

लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को टीम में बरकरार रखा है। 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहले आयरलैंड के खिलाफ एक वन डे खेलेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी।  Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉर्ज बैली, स्कॉट बोलैंड, जेम्स फ़ॉकनर, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, जो मेनी, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू वेड, डेनियल वोरल, एडम ज़म्पा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें