बारिश से मिला न्यूजीलैंड को फायदा, ऑस्ट्रेलिया को मिला 33 ओवर में 235 रन का टारगेट

Updated: Fri, Jun 02 2017 22:00 IST

2 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में दूसरी बार बारिश का खलल पड़ने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 13 ओवर घटा दिए गए हैं। 

डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 33 ओवर में 235 रन बनाने होंगे। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड का 3 गेंदबाज 7 ओवर औऱ 2 गेंदबाज 6 ओवर डालेंगे। 
इसके अलावा पहला पावरप्ले 1 से 7 ओवर, दूसरा पावरप्ले 8 से 27 ओवर और तीसरा पावरप्ले 28 से 33 ओवर का होगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इससे पहले किवी टीम की पारी के दौरान 9.3 ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी थी और कुछ देर खेल रोकना पड़ा था। इसी कारण ओवरों की संख्या 50 से घटा कर 46 कर दी गई थी। किवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए हैं। उसके लिए कप्तान केन विलियमसन ने शतक जड़ा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें