AUS vs NZ: कोरोना वायरस का कहर, खाली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच

Updated: Fri, Mar 13 2020 10:55 IST
Photo Source: CA Twitter

13 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर का असर अब अन्य खेलों के साथ-साथ क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है।

कोरोना वायरस के कारण यह मुकाबला बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

भारतीय सरकार द्वारा भी गुरुवार (12 मार्च) को आदेश जारी किए गए कि खेल से जुड़े सभी आगामी टूर्नामेंट और मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे यानी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

जिसके कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला तीसरा वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कोरोना वायरस का खतरा आईपीएल 2020 के आयोजन पर भी मंडरा रहा। इसे स्थगित किया जाता है या फिर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पर आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल शनिवार (14 मार्च) को होने वाली बैठक में फैसला लेगी।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें