AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज
भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जाने वाले चौथे और फाइनल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के खेलने को लेकर संदेह है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान पुकोवस्की के कंधे में चोट लग गई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, " ऑस्ट्रेलियन ओपनर विल पुकोवस्की सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मैदान पर डाइव मारने के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अगले दो दिन आराम करेंगे और चोट से उभरने पर काम करेंगे। जिसके बाद चौथे टेस्ट मैच के लिए उनकी फिटनेस पर फैसला लिया जाएगा।”
भारतीय पारी के 86वें ओवर में मिडविकेट पर हनुमा विहारी का शॉट रोकने के दौरान पुकोवस्की के बाएं कंधे में चोट लगई थी। जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए दिखे थे और फिर मैदान से बाहर चले गए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल उनके कवर के तौर पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
बता दें पुकोवस्की कन्कशन के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे। भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद पुकोवस्की के हेलमेट पर लगी थी,जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।
पुकोवस्की ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन ही निकले। बता दें कि सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ ही चार मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से खेला जाएगा।