ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी,वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएगा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Thu, Feb 14 2019 20:44 IST
Twitter

मेलबर्न, 14 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, हेजलवुड को जनवरी में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। 

हेजलवुड ना तो भारत दौरे पर जाएंगे और ना ही वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। 

हेजलवुड ने गुरुवार को कहा, "हमें कल अधिक विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह हम इसके अनुसार काम करेंगे। सब कुछ योजना के अनुसार होगा। हम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की सब कुछ सही तरह से आगे बढ़े।" 

हेजलवुड के चोट का शुक्रवार को स्कैन किया जाएगा और फिर इसके बाद ही उनके चोट को लेकर आगे की स्थिति साफ हो जाएगी। 

हेजलवुड के अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी चोट से उबर रहे हैं। स्टार्क को भी भारत दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हेजलवुड और स्टार्क अगर वर्ल्ड कप से पहले टीम में लौट आते हैं तो इससे मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को खिताब बचाने में मजबूती मिलेगी। 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें