ENG vs AUS 3rd Test: हेडिंग्ले टेस्ट के लिए ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, पैट कमिंस कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव

Updated: Wed, Jul 05 2023 15:50 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज 2023 में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब तक इंग्लैंड पर काफी भारी दिखा है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। यहां से अब एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट यानी हेडिंग्ले टेस्ट मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। अगर हेडिंग्ले में भी इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिलती है तो वह सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि सीरीज को भी गंवा देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अब तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2023 की विजेता टीम इंग्लैंड से बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी मजबूत दिखी है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को तीसरे टेस्ट में अपनी टीम में दो बदलाव करने पड़ सकते हैं।

दरअसल, पैट कमिंस अपनी टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं। हेजलवुड इंजरी से उभरकर आए हैं, ऐसे में पैट कमिंस अपने गन गेंदबाज़ पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते। कमिंस ने अपनी चिंता जाहिर की है, ऐसे में हेडिंग्ले टेस्ट में कमिंस हेजलवुड को आराम देकर स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इसके इशारें भी कर दिये हैं।

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। वह सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में टोड मर्फी को जगह मिल सकती है।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

Also Read: Live Scorecard

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), टोड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें