Team India के लिए खतरा! भयंकर बेमिसाल है ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 28 2024 13:29 IST
Australia Record In Pink Ball Test

Australia Record In Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो कि एक पिंक बॉल टेस्ट होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले है कि पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं।

डे-नाइट टेस्ट में बेमिसाल है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिंक बॉल या कहें डे-नाइट टेस्ट खूब भाता है। इसका अंदाजा आप उनके बेमिसाल रिकॉर्ड से ही लगा सकते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में सीधी जीत हासिल की है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया को अब तक डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ एक ही हार का सामना करना पड़ा है जो कि उन्हें साल 2024 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबेन में महज़ 8 रनों से मिली थी।

उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंडिया जैसी धुरंधर टीमों को धूल चटाई है।

एडिलेड में तो भयंकर खतरनाक है ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंकि मेजबान टीम ने यहां 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से वो एक भी मैच में नहीं हारी है। इतना ही नहीं, साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में ही डे-नाइट टेस्ट हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को दूसरी इनिंग में 36 रन पर ऑल आउट किया था और 8 विकेट से मुकाबले में जीत हासिल की थी। ऐसे में अब टीम इंडिया उनसे जरूर हिसाब बराबर करना चाहेगी। अगर वो एडिलेड में जीत हासिल करते हैं तो वो इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में हराने वाली टीम पहली टीम बन जाएंगे, लेकिन ऐसा होगा या नहीं, ये तो समय ही बताएगा।

फिलहाल ये जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से धूल चटकाकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक घातक ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को एडिलेड टेस्ट के लिए शामिल किया है। कुल मिलाकर अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एडिलेड टेस्ट किसके नाम रहता है।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें