ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा हासिल की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ पर खत्म
मेलबर्न/नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ । इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोबारा हासिल कर ली।श्रृंखला का अंतिम मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
पूरा स्कोरकार्ड देखें : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न टेस्ट)
मैच के पांचवें व निर्णायक दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में बल्लेबाजी कर भारत के सामने 384 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 24 और आर. अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जुझारू पारी के दौरान धोनी ने भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज सुनील गावसकर का रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।
पहली पारी में शतक जड़ने वाले विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शुरुआत झटकों के बाद भारत को संभाला जिससे मेहमान टीम ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन आस्ट्रेलिया के 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चाय तक तीन विकेट पर 104 रन बनाए। कोहली ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा और वह 98 गेंद में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने रहाणे (नाबाद 33) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी की जब भारत शिखर धवन (00), मुरली विजय (11) और लोकेश राहुल (01) के विकेट खोने के बाद तीन विकेट 19 रन बनाकर संकट में था।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने लंच तक नौ विकेट पर 318 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित की। उसकी कुल बढ़त 383 रन की रही। आस्ट्रेलिया की ओर से शान मार्श एक रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 215 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही धवन का विकेट गंवा दिया जिन्हें रेयान हैरिस ने पगबाधा आउट किया।
चौथे दिन के ओवरों की भरपाई के लिए आज खेल आधा घंटा जल्द शुरू हुआ लेकिन तीन गेंद बाद ही बारिश आ गई जिसके कारण 40 मिनट तक खेल रूका रहा। दोबारा खेल शुरू होने पर मार्श और रेयान हैरिस (21) ने धीमी बल्लेबाजी की। सुबह के सत्र में सिर्फ 57 रन बने। सुबह के सत्र में पहला चौका दिन के आठवें ओवर में लगा। आस्ट्रेलिया ने इस बीच 92वें ओवर में 300 रन पूरे किए। सुबह एक घंटे का खेल होने के बाद दोबारा बारिश आई और मैच 10 मिनट रोकना पड़ा। ओवरों की संख्या में हालांकि कोई कमी नहीं की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द