BREAKING कप्तान स्टीव स्मिथ समेत डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं पहुंचे भारत

Updated: Sat, Sep 09 2017 14:43 IST

9 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट टीम के नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉल्कनर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ांपा, और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर होते हुए भारत पहुंचे।

जबकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर समेत 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शनिवार को बांग्लादेश से भारत पहुंच सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई है।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
केन रिचर्ड्सन शुरुआत में भारत के खिलाफ चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में मौका दिया गया है। 14 सदस्य टीम कंगारू टीम वनडे सीरीज के बाद भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
भारत के खिलाफ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एस्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें