Mixed Disability T20I: डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की पुरुष टीम की घोषणा कर दी।
रविंद्र सांते को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विवेक कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
यह सीरीज 29 जनवरी से 6 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा और जयपुर में खेली जाएगी। खास बात यह है कि इस सीरीज में शारीरिक रूप से दिव्यांग, श्रवण बाधित (डेफ) और बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ी एक ही अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में एक साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। इसे वैश्विक स्तर पर समावेशी क्रिकेट के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
सीरीज के पहले तीन मुकाबले ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी जयपुर करेगा।
भारत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हुआ। भारतीय टीम सीरीज के पहले मुकाबले से पहले 25 जनवरी को ग्रेटर नोएडा रवाना होगी।
टीम की घोषणा पर डीसीसीआई के महासचिव रवि कांत चौहान ने कहा, “यह भारतीय टीम देश में मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट की गहराई और विविधता को दर्शाती है। खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान शानदार प्रतिबद्धता दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगी। इस तरह का अंतरराष्ट्रीय अनुभव इस प्रारूप को मजबूत करने और नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए बेहद जरूरी है।”
इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को भारत पहुंच चुकी है। कप्तान कैलम फ्लिन की अगुवाई में इंग्लैंड टीम 2025 में घरेलू धरती पर भारत के खिलाफ पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 6-1 से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। मेहमान टीम ने अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित संयोजन वाली टीम घोषित की है।
टीम की घोषणा पर डीसीसीआई के महासचिव रवि कांत चौहान ने कहा, “यह भारतीय टीम देश में मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट की गहराई और विविधता को दर्शाती है। खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान शानदार प्रतिबद्धता दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगी। इस तरह का अंतरराष्ट्रीय अनुभव इस प्रारूप को मजबूत करने और नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए बेहद जरूरी है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
रविंद्र सांते (कप्तान – शारीरिक दिव्यांग), विवेक कुमार (उपकप्तान – श्रवण बाधित), आकाश सिंह (श्रवण बाधित), सिबुन नंदा (श्रवण बाधित), शारिक मजीद (श्रवण बाधित), कृष्णा गौड़ा (विकेटकीपर – श्रवण बाधित), दीपक कुमार (श्रवण बाधित), जितेंद्र वी एन (शारीरिक दिव्यांग), माजिद (शारीरिक दिव्यांग), वसीम इकबाल (शारीरिक दिव्यांग), योगेंद्र बदोरिया (विकेटकीपर – शारीरिक दिव्यांग), आकाश पाटिल (शारीरिक दिव्यांग), संदीप (बौद्धिक दिव्यांग), रिज़वान (बौद्धिक दिव्यांग), तरुण (बौद्धिक दिव्यांग), सोहम (बौद्धिक दिव्यांग), जयेश परमार (बौद्धिक दिव्यांग)।