CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 352 रनों का विशाल लक्ष्य, मैक्सवेल के अलावा इन खिलाड़ियों ने खेली धमाकेदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर (48 रन) और मिचेल मार्श (31 रन) ने 83 रन जोड़े। इसके बाद अगले 85 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर गए। फिर ग्लेन मैक्सवेल ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे मैक्सवेल ने 71 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। वहीं कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इसके अलावा जोस इंगलिश ने 30 गेंदों में नाबाद 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के लिए उसामा मीर ने 2 विकेट, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, कप्तान शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया।