इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा,अचानक 31 साल के बल्लेबाज को मौका

Updated: Wed, Nov 05 2025 11:11 IST
Image Source: X.com/Twitter

Australia vs England Ashes Series: इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) को मौका मिला है, वहीं मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है। वेदराल्ड के अलावा टीम में दो और अनकैप्ड खिलाड़ी शॉन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट चुने गए हैं। 

31 साल के वेदराल्ड को शेफील्ड शील्ड के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका मिला है। उन्होंने तस्मानिया के लिए खेलते हुए 18 पारियों में 50.33 की औसत से 906 रन बनाए। वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने की रेस में हैं, खासकर सैम कोनस्टास को टीम से बाहर किए जाने के बाद।

20 साल के कोनस्टास को वेस्टइंडीज दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 50 रन ही बनाए थे, जिसमें दो बार वह खाता भी नहीं खोल पाए। मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल मार्श दो अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

पैट कमिंस चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं औऱ स्टीव स्मिथ उनकी जगह कप्तानी करेंगे। 

बाकी बल्लेबाज़ों में ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं, जबकि कैमरन ग्रीन और ब्यू वेब्स्टर ऑलराउंडर हैं। एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस दो विकेटकीपिंग विकल्प हैं। नाथन लायन एकमात्र स्पिनर हैं, जबकि स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड हैं।
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से खेला जाएगा। 

एशेज सीरीज के पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें